want to fulfill your dreams...
start your financial planning today
फायनेंशियल प्लानिंग क्या है ?
अपने रोजमर्रा के खर्चों के साथ साथ अपने शार्ट टर्म एवं लांग टर्म फायनेंशियल गोल को पूरा करने के लिये हमें जो वित्तिय योजना बनाने की जरूरत पडती है सरल शब्दों में इसे ही फायनेंशियल प्लानिंग कहा जाता है।
दूसरे शब्दों मे हम इसे कह सकते है कि फायनेंशियल प्लानिंग आपकी दैनिक आवश्यकताओं व आपके फ्यूचर गोल्स को पूरा करने हेतु पैसे का सही तरह से बचत एवं इन्वेस्टमेंट है जिससे आपके भविष्य की जरूरतें पूरी हो सके।
एक फायनेंशियल कंन्सलटेंट/वित्तिय सलाहकार होने के कारण मेरी यह रिस्पान्सबलिटी है कि आपको www.fintechguruji.com पर इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाउ।
Be so busy IMPROVING yOURLSLF.. You have no time to CRITICISE OTHERS
क्यों जरूरी है फायनेंशियल प्लानिंग / फायनेंशियल प्लानिंग की जरूरत
अपनी रूटीन लाईफ से जुडी सभी जरूरतों पूरा करने के लिये हमें जीवन में फायनेंशियल प्लानिंग करने की आवश्यकता होती है, ऐसा न करने पर हमारी लाईफ बुरी तरह प्रभावित ही नही होती है बल्कि अपने व परिवार का भविष्य भी विपरीत प्रभाव पडता है।
मान लिजिये यदि आपने अपनी बचत व इंवेस्टमेंट पर समय रहते ध्यान नहीं दिया तो आपके लांग टर्म गोल जैसे बच्चों की पढाई, शादी, सेविंग, आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग, प्रभावित हो सकते है।
फायनेंशियल गोल क्या होते है
हमारे जीवन में कई शार्ट टर्म एवं लांग टर्म गोल होते है जो हमारी पारिवारिक जरूरतों, व हमारी उम्र पर डिपेंड करते है जैसे
1 घर खरीदना / कार खरीदना
2 बच्चों को अच्छी एजुकेशन कराना / बिजनस सेट अप
3 बच्चों की शादी
4 परिवार के साथ हाॅलीडे/विदेश यात्रा/वल्ड टूर
5 स्वयं की रिटायरमेंट प्लानिंग इत्यादि
फायनेंशियल प्लानिंग कैसे करे
फ्रेंड्स, फायनेंशियल प्लानिंग का पहला नियम यही है कि अपनी मंथली इंकम में से खर्च होने के बाद जो रूपये बचे उसकी सेविंग न करते हुये मंथली इंकम में से सेविंग करने के बाद जो रूपये बच जाये उसे खर्च करें।
क्योंकि, यदि आप पहले सेविंग पर फोकस करेंगे तो निश्चित ही जो बचेगा उसे ही खर्च करेंगे, इस प्रकार आप फिजूलखर्ची से बचे रहेंगे एवं सेविंग अच्छी तरह कर सकेंगे, ध्यान रहे यह वही रूपये है जिसकी जरूरत आपको अपने शार्ट टर्म व लांग टर्म गोल को पूरा करने के लिये आने वाले समय में होगी।
फाईनेंशियल प्लानिंग करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपनी उम्र के मुताबिक गोल निर्धारित करना होेंगे।
मान लिजिये यदि आपकी उम्र 25 साल है एवं आप अनमैरिड है तो आपके लाईफ के आपको सभी गोल अचीव करने है जैसे स्वयं की मैरिज, परिवार के लिये घर, बच्चों की एजुकेशन, स्वयं की रिटायरमेंट प्लानिंग के साथ साथ परिवार की दैनिक जीवन से जुडे फैमेली एक्सपेंसेज जैसे ग्राॅसरी, इलेक्टिसीटी, एजुकेशन, टांसपोर्टेशन, मेडिकल एक्सपेंसेज, मोबाईल खर्च इत्यादि।
इन शार्ट, माना कि यदि आपकी अभी 1 साल पहले ही जाॅब लगी है, एवं आपकी मंथली सेलेरी 30000 रूपये है तो आपको जितना जल्दी हो सके फायनेंशियल प्लानिंग कर लेनी चाहिये।
उदाहरण के लिये यदि मंथली सेलेरी रूपये है 30000/-
45 प्रतिशतजरूरतों पर जैसे रूम रेंट/फूड/कपडे/13500
30 प्रतिशत एसेसरीज/टेवलिंग 9000
25 प्रतिशत सेविंग 7500
जैसे जैसे आपकी सेलेरी बढती जाये कोशिश कीजिये जितना आपकी सेलेरी बढी है उतने रूपये की आप सेविंग कर लें। यदि आपको साल में एक बार कंपनी की तरफ से बोनस मिलता हो जो भी राशि हो उसका कम से कम 50 प्रतिशत बचत करना उचित होगा, एवं बचे हुये पैसों को आप अपनी जरूरतों के मुताबिक खर्च करने का प्रयास करना चाहिये।
फाईनेंशियल प्लानिंग के लिये आप अपने क्षे़त्र के किसी अच्छे फायनेंशियल कंसलटेंट से गाईडेंस ले सकते है कोशिश करें कि आपका निवेश म्यूच्युअल फंड के द्वारा हो एवं युनिट लिंक्ड इंश्योरंस में निवेश न करके लाईफ इंश्योरेंस के लिये टर्म प्लान ले सकते है।